छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जगदलपुर: कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, चोरी का सामान जब्त - मोबाइल ट्रेस कर हुई गिरफ्तारी

जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की मोबाइल, गिटार और 3 हजार नकद जब्त कर लिया है. चोर शहर के कई इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था.

Jagdalpur Kotwali police arrested a thief and seized stolen goods
कोतवाली पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2020, 6:38 PM IST

जगदलपुर: कोतवाली पुलिस ने शहर के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की गई कई मोबाइल फोन और एक गिटार समेत तीन हजार रुपए नकद जब्त किया है. गिरफ्तार अनिल नाग आदतन अपराधी है जिस पर इससे पहले भी चोरी के साथ ही मारपीट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते 23 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्जा गोयल के घर से एक चोर ने गिटार और मोबाइल चोरी कर ली थी. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर मामले की जांच शुरू की. जांच में चोरी हुई मोबाइल को ट्रेस किया गया.

चोर के पास से चोरी के कई मोबाइल समेत गिटार जब्त

पढ़ें- मोदी सरकार ने फिर छला किसानों को, मांगे माफी : रेखचंद जैन

चोरी की गई मोबाइल के आधार पर हुई गिरफ्तारी

जिसके बाद ट्रेस के आधार पर टीम ने महारानी वार्ड के रहने वाले एक संदिग्ध युवक अनिल नाग को पकड़कर उससे पूछताछ करना शुरू किया. कड़ी पूछताछ में आरोपी अनिल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 6 मोबाइल फोन, गिटार समेत 3 हजार रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details