जगदलपुर: आयकर विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने शहर के नामचीन व्यापारी और लोहा कारोबारी बृजेश भदौरिया और शक्ति सिंह चौहान के ठिकानों पर छापेमार की कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को दोनो ही बड़े व्यापारियों के पास आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद रायपुर और दुर्ग से पंहुचे आईटी विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने एक साथ शहर के नयापारा स्थित बृजेश भदौरिया और शांति नगर स्थित शक्ति सिंह चौहान के घर पर दबिश दी.
बड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा, खंगाली जानकारी - आयकर विभाग
आयकर विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने शहर के नामचीन व्यापारी और लोहा कारोबारी बृजेश भदौरिया और शक्ति सिंह चौहान के ठिकानों पर छापेमार की कार्रवाई की.
आईटी विभाग की बड़ी कार्रवाई
दोनों ही व्यापारियों के निवास के साथ-साथ प्रतिष्ठानों पर भी आईटी की टीम पहुंची और चल-अचल संपत्ति समेत नकद राशि और बैंक की जानकारियों की तफ्तीश की. गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीनों में बस्तर संभाग के बड़े कारोबारियों पर आईटी विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.
चार बड़े व्यापारियों के यहां दबिश
लगभग डेढ़ माह पहले कांकेर, चारामा और धमतरी जिलों के व्यवसायियों के यहां छापेमारी हुई थी, जबकि सप्ताह भर पहले ही जगदलपुर शहर के चार बड़े व्यापारियों के यहां आईटी की अलग-अलग टीमों ने दबिश दी थी.