कांकेर :कांकेर पुलिस ने आईपीएल ऑनलाइन इंटरनेशनल सट्टे (International betting racket busted in Kanker) पर बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सात आरोपियों में मुख्य खाईवाल हर्षित सरकार पेशे से रोबोटिक इंजीनियर है. एक अन्य आरोपी देवव्रत फार्मेसिस्ट है. यही नहीं बचे 5 आरोपी भी वेल एजुकेटेड हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक झारखंड का दूसरा उत्तर प्रदेश का , तीसरा मध्य प्रदेश और चौथा भिलाई का रहने वाला है. वहीं तीन अन्य आरोपी कांकेर जिले के निवासी हैं मुख्य खाईवाल जगदलपुर में फ्लैट लेकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था. कांकेर पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस को सट्टेबाजी के तार भारत के अन्य शहरों से दुबई में भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं.
7 आरोपियों की गिरफ्तारी : डीएसपी अनुराग झा न पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कांकेर शहर में तीन व्यक्ति बोलेरो कार में घूम -घूम कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर माकड़ी चौक से कमलेश मजूमदार,हर्षित सरकार, देवव्रत विश्वास आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जगदलपुर में किराए के एक अपार्टमेंट में सट्टेबाजी का ठिकाना है . पुलिस ने आपर्टमेंट से हिमेन्द्र कुमार निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश, रूपेश कुमार रांची झारखंड और रोहित गुप्ता सागर मध्यप्रदेश, बाबू राजू कनौजिया भिलाई निवासी को गिरफ्तार किया है.
ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ : पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते 7 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और ब्राडबैंड राउटर, 35 नग एटीएम, 40 बैंक पास बुक और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। 7 आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 500 नगद रकम बरामद किया गया है.