दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं, 12वीं के नतीजे दंतेवाड़ा के लिए सुखद संकेत लेकर आए. इस बार प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जिले को जगह नहीं मिली. लेकिन जिले के भीतर की टॉप टेन सूची में छात्राओं ने बाजी मारी. हायर सेकेण्डरी यानि 12वीं में कुल 79.03 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली. तो हाई स्कूल परीक्षा 10वीं में 87.49 प्रतिशत बच्चों को कामयाबी मिली. 12वीं में तेजश्वरी ने जिले में प्रथम स्थान (Tejashwari got success through hard work) पाया तो 10वीं में जागृति कश्यप अव्वल रहीं. सभी सफल छात्रों को कलेक्टर दीपक सोनी ने शुभकामनाएं दी हैं.
सरकारी कोचिंग संस्था की मेहनत लाई रंग : 10वीं और 12वीं दोनों की टॉप टेन सूची में सरकारी कोचिंग संस्थान छू लो आसमान (chhu lo asmaan Institute of dantewada) के बच्चों को कामयाबी मिली है. वहीं 10वीं में जिला पूरे स्टेट में फर्स्ट रैंक में रहा. 12वीं की टॉपर तेजश्वरी को कुल 452 अंक प्राप्त हुए. 90.40 प्रतिशत अंकों के साथ तेजश्वरी पूरे जिले में प्रथम रहीं. इसी तरह 10वीं में जागृति कश्यप ने 6 सौ में से 572 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान बनाया. इन्हें 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.
दंतेवाड़ा जिले में छू लो आसमान संस्था के विद्यार्थियों ने दिखाया दम, जिला प्रावीण्य सूची में कई छात्रों के नाम - chhu lo asmaan Institute of dantewada
छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं के नतीजे एक साथ घोषित हुए. दंतेवाड़ा जिले से इस बार कोई राज्य के मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाया. लेकिन जिले की सरकारी कोचिंग संस्था (chhu lo asmaan Institute of dantewada) से कई छात्रों जिले में मेरिट स्थान बनाया है.
तेजश्वरी ने मेहनत से पाई सफलता : 12वीं की टॉपर तेजश्वरी ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत और लगन के साथ ही जिला प्रशासन को भी दिया. तेजश्वरी ने बताया कि उनके पिता कुशनुराम कश्यप कृषि विभाग मेंअधिकारी हैं. छू लो आसमान संस्था में अन्य छात्रों ने पढ़ाई करके मुकाम हासिल किया है. विशाखा नागेश 88.80 प्रतिशत, सीमा मुचाकी 87.20, खुशबु टाटी 86.46 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. ये सभी छू लो आसमान संस्था (chhu lo asmaan Institute of dantewada) में पढ़ते थे.
ये भी पढ़ें -छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान
कितने प्रतिशत छात्र हुए पास : दंतेवाड़ा में पढ़ाई का बेहतर रिजल्ट देखने को मिला. 12वीं की परीक्षा में कुल 2 हजार 151 छात्र बैठे थे. जिसमें 17 सौ उत्तीर्ण रहे. 572 छात्र प्रथम श्रेणी, 1077 द्वितीय श्रेणी और 51 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे. 10वीं की परीक्षा में कुल 2 हजार 407 छात्र शामिल हुए. इनमें 2 हजार 106 उत्तीर्ण रहे. 1 हजार 258 प्रथम श्रेणी, 791 द्वितीय श्रेणी और 57 तृतीय श्रेणी में सफल रहे. सभी सफल छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, डीएमसी एसएल सोरी और शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अफसरों ने बधाई दी हैं.