जगदलपुर : चार साल पहले जगदलपुर शहर के बीचो बीच एक पटाखा गोदाम में आग लगने से भयानक मंजर देखने को मिला था. इस घटना में पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से कई जानें बचाई गई थी. लेकिन इस घटना के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. हालात ये हैं कि नियम कायदा बनने के बाद भी लोग पटाखों का अवैध भंडारण कर रहे (Illegal firecracker warehouse seized in Jagdalpur) हैं.
शहर के बीच में फिर अवैध भंडारण :शहर और गांव के बीच अवैध रूप से गोदाम खोलकर यहां पटाखा का डंप किया जा रहा है. जगदलपुर शहर से लगे लामिनी गांव से भी पुलिस ने एक पटाखा कारोबारी के गोदाम से करीब एक ट्रक अवैध पटाखा जब्त किया है. जब्त पटाखे की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद लामनी गांव पहुंचकर पुलिस ने अवैध रूप से बने गोदाम से पटाखा जब्त किया.
परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि ''लामिनी गांव में बने एक गोदाम से पटाखा जब्त करने की कार्यवाई की गई है. इसका आंकलन किया जा रहा है. जब्त पटाखे की कीमत लगभग 12 लाख रुपए है. इतनी बड़ी मात्रा में पटाखा भंडारण बिना दस्तावेज के व्यवसाई ने अवैध रूप से कर रखा था. जिसे जब्त कर थाना लाया गया है.''
थाना प्रभारी ने बताया कि '' जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी लगातार अवैध गोदाम और शहर के बीच पटाखा गोदामों की जानकारी ले रही है. ताकि समय पर कार्यवाई कर किसी भी बड़े हादसे को रोका जा सके. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस के नेता प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि '' अभी भी शहर के कई इलाकों में अवैध रूप से पटाखा का भंडारण कर रखा गया है. जिसकी अब तक जिला प्रशासन ने जांच नहीं की है. ऐसे में इन जगहो पर रूटीन चेकिंग भी जरूरी है.'' Jagdalpur crime news