सुकमा :जिले का दूब्बाटोटा मछली उत्पादन के लिए कभी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध(Dubbatota Fish Seed Production Center ) था. यहां पर पैदा किए जाने वाले मछली बीज दूसरे राज्यों में सप्लाई किए जाते थे. लेकिन नक्सलियों गतिविधियों के कारण साल 2006 में मछली उत्पादन केंद्र बंद हो गया. देखरेख के अभाव में तालाब को नुकसान पहुंचा. जिसके बाद फिर कभी तालाब में मछली उत्पादन नहीं हो सका. लेकिन अब 16 साल बाद इस दूब्बाटोटा की किस्मत एक बार फिर चमकी है.
16 साल बाद आई खुशी :नक्सली गतिविधियों के कारण बंद हुए मछली बीज उत्पादन केंद्र एक बार फिर गुलजार होने को है. कुछ समय पहले जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इस गांव का दौरा किया. जिसमे ग्रामीणों ने मछली बीज उत्पादन केंद्र को फिर से शुरु करने की अपील की थी. जिसके बाद कलेक्टर ने मत्स्य और सिंचाई विभाग की मदद से दूब्बाटोटा में काम शुरु (Reconstruction of Dubbatota Fish Hatchery )करवाया. जिसके बाद अब दूब्बाटोटा का पूरा प्रोजेक्ट बनकर पूरा हो गया है.सरकारी अधिकारियों की माने तो इस केंद्र में दिसंबर से एक बार फिर मछली बीज उत्पादन शुरु हो जाएगा.