जगदलपुर: बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के केशलूर चौक में तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गयी. इस हादसे में गुप्ता ट्रैवल्स की बस के केबिन के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. गुप्ता ट्रैवल्स की बस यात्रियों को बीजापुर से लेकर जगदलपुर आ रही थी. इसी दौरान केशलूर चौक में वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित होने के बाद बिजली के खंभे, डेली निड्स के बोर्ड, मोटरसाइकिल व अन्य सामानों को अपनी चपेट में लेकर तोड़ते हुए चौक के बीच जा घुसी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. Gupta Travels Bus accident in Bastar
बस्तर के केशलूर चौक में हादसे के बाद बस के उड़े परखच्चे - Gupta Travels bus accident in Bastar
बस्तर के केशलूर चौक में निजी ट्रैवल्स की बस का एक्सीडेंट हो गया. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. जिस वजह से उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बस्तर के केशलूर चौक में बस एक्सीडेंट: इस सड़क हादसे में बस केबिन के परखच्चे पूरी तरह उड़ गए. जिसकी वजह से यात्री बस में सवार सभी यात्रियों को बस के पीछे मौजूद इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद बस ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचकर परपा पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरी गाड़ी से जगदलपुर रवाना किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान के सामने 3 लोग बैठे थे. अचानक बस को अपनी ओर आता देख वो कुछ दूर भाग खड़े हुए. यदि कुछ सेकंड देरी होती तो 3 लोगों की जिंदगी चली जाती. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी.
बीते दिनों जगदलपुर शहर के नजदीक मेटावाड़ा में यात्री बस से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. जिसमे 5 युवकों की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद भी परिवहन विभाग के जिम्मेदार बस चालकों और संचालकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे ऐसे सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं.