दंतेवाड़ा :नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना इलाके में पुलिस ने मानवता का परिचय दिया (Bhansi police of Dantewada helped) है. भांसी बाजार में एक बुजुर्ग महिला टूटी-फूटी झोपड़ी में रहा करती है. पिछले दिनों हुई बारिश और आंधी की वजह से झोपड़ी की हालत बदतर हो गई. आसपास काफी कचरा भी जमा हो गया. बुजुर्ग महिला के पास इतनी भी शक्ति नहीं है कि वो साफ-सफाई या अपनी झोपड़ी की मरम्मत कर सके. ऐसे में भांसी पुलिस के जवानों की नजर इस झोपड़ी पर पड़ी. उन्होंने बुजुर्ग महिला के आशियाना को सही करने की ठानी.
बुजुर्ग महिला को बड़ी मदद : भांसी बाजार में एक छोटी सी टोकरी में चना और बिस्किट बेचने वाली रैमती बाई को अंदाजा नहीं था कि एक दिन उसकी छत भी मजबूत होगी. उसने अपने जीवन के कई साल एक टूटी झोपड़ी में बिता दिए. उम्र के आखिरी पड़ाव में जैसे-तैसे वो अपना पेट पाल रही थी. पास इतने पैसे भी नहीं थे कि झोपड़ी की मरम्मत कराई जा सके. लेकिन महिला की झोपड़ी पर पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने ठाना कि महिला के लिए मजबूत छत का इंतजाम करेंगे.