जगदलपुर : बस्तर दौरे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के पहले फीफा अप्रूव्ह सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रेक (FIFA approved synthetic football ground inaugurated in Jagdalpur) का उद्घाटन किया है. प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम को फीफा ने अंतर्राष्ट्रीय मानक का प्रमाण पत्र जारी किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में 56 करोड़ 42 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. भुवनेश्वर की आरडोर फुटबॉल अकादमी का बस्तर जिला फुटबॉल संघ और बस्तर जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया है.
स्टेडियम में और क्या सुविधाएं : इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इंदिरा स्टेडियम (Priyadarshini Indira Stadium in Jagdalpur) में धावकों के साथ दौड़ लगाई. साथ ही फुटबॉल पर किक लगाया, बास्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल भी खेला. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने टेनिस का खेल भी खेला. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई.
जिम की भी सुविधा : इसके पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने जगदलपुर के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में जिम का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने बजरंग बली का पूजन करते हुए. उनके छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके नारियल फोड़कर जिम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने जिम के कार्डियो सेक्शन में ट्रेडमिल, क्रॉस ट्रेनर, एब्डोमिनल रेंज और ट्विस्टर का अवलोकन भी किया. वेट लिफ्टर सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री के सामने वेट लिफ्टिंग स्नैच का प्रदर्शन किया.