छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 7 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग लौटाया - 7 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग लौटाया

ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो में छूटा हीरों की ज्वेलरी से भरा बैग वापस लौटाया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 25, 2019, 12:10 AM IST

जगदलपुर: ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो में छूटे बैग को पुलिस की मौजूदगी में मालिक को लौटा दिया. बदा दें कि बैग में सात लाख रुपये की हीरा जड़ित ज्वेलरी और रुपये रखे थे.

ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
पूरे शहर में हो रही तारीफऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुए शहर वासियों ने उसकी जमकर तारीफ की. जगदलपुर शहर के रहने वाले व्यापारी जयचंद्र के घर शादी समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्तेदार आए हुए थे. ऑटो में भूला बैगजयचंद्र जैन की बहन रिसॉर्ट से होटल में आने के लिए ऑटो में बैठी और होटल प्रांगण में उतरने के दौरान वो अपना बैग ऑटो में ही भूल गईं. दूसरे दिन महिला ने जेवर से भरे बैग की तलाश की, लेकिन उसे नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने करीब 7 लाख रुपये के हीरे के जेवरात खोने की शिकायत कोतवाली थाने में की. पुलिस की खोजबीन में बैग का कोई सुराग नहीं मिला. मालिक को सौंपा बैगसमारोह के बाद परिवार वापस गाजियाबाद लौट गया. घटना के 3 दिन बाद ड्राइवर को ऑटो में मिला. बैग में रखे एयर टिकट में दिए गए मोबाईल नंबर पर फोन करने के बाद ऑटो चालक को जेवरात के मालिक का पता चला. इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने करीब 7 लाख की ज्वैलरी पीडित महिला के भाई जगदलपुर निवासी जयचंद्र जैन को पुलिस की मौजुदगी में सौंप दिया. ऑटो ड्राइवर का हुआ सम्मानऑटो ड्राइवर महेश कश्यप की ईमानदारी को देखते हुए शहर के दो वरिष्ठ नागरिकों ने और सीटी एसपी ने ऑटो ड्राइवर और उसके परिवार को थाने में बुलाकर सम्मानित किया.दिया नकद इनामऑटो ड्राइवर ने बताया कि, कीमती जेवर देख उसका परिवार घबरा गया था. किसी तरह वे इस सामग्री को वापस करना चाहते थे और उन्होंने जेवर के मालिक का पता लगाया, ऑटो चालक महेश कश्यप की ईमानदारी को देखते हुए शहर के गणमान्य नागरिकों की ओर से उसे बतौर इनाम सात हजार रुपये दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details