छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दंतेश्वरी माता को चढ़ाई गई 11 किमी लंबी चुनरी, टूटा मंदसौर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में 11 किलोमीटर लंबी चुनरी (Eleven km long chunari climbed to Danteshwari Mata) चढ़ाई. इसके साथ ही दंतेवाड़ा की डेनेक्स कंपनी के नाम एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दंतेश्वरी माई को 11 किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाते ही यह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम की अगुवाई कर रहे नेशनल हेड आलोक कुमार ने इसका प्रमाण पत्र सीएम भूपेश बघेल को सौंपा है.

Danex Company has prepared Chunri
दंतेश्वरी माता को चढ़ाई गई ग्यारह किमी लंबी चुनरी

By

Published : May 24, 2022, 1:05 PM IST

Updated : May 24, 2022, 4:40 PM IST

दंतेवाड़ा :सीएम भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर हैं. उन्होंने विधानसभा में जाकर लोगों से सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे. उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर ग्यारह किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई. इस चुनरी का निर्माण दंतेवाड़ा में कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री डेनेक्स की महिलाओं ने किया है. इसी के साथ ही डेनेक्स का नाम विश्व रिकॉर्ड में शामिल हो (Eleven km long chunari climbed to Danteshwari Mata) गया. दंतेश्वरी माई को 11 किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाते ही यह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम की अगुवाई कर रहे नेशनल हेड आलोक कुमार ने इसका प्रमाण पत्र सीएम भूपेश बघेल को सौंपा है. इससे पहले लंबी चुनरी का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के मंदसौर के नाम था, जहां नर्मदा मैया को 8 किलोमीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई थी.

डेनेक्स का नाम विश्व रिकॉर्ड में शामिल : डेनेक्स की बहनों ने माता दंतेश्वरी के लिए 11 किमी लंबी चुनरी का निर्माण किया (Danex Company has prepared Chunri) है. जिसे सीएम भूपेश ने अपने हाथों से माता को अर्पण किया. डेनेक्स की 300 महिलाओं ने केवल 7 दिनों में अपने हुनर से ये काम किया. जब मुख्यमंत्री अपने हाथों से चुनरी अर्पित करने पहुंचे तो पूरे दंतेवाड़ा शहर में उत्सव सा माहौल नजर आया. पूरा शहर इस सुंदर दृश्य को देखने उमड़ आया. ग्यारह किमी लंबी इस चुनरी के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नागरिकों में गहरे उत्साह की जो झलक मिली, वो अद्भुत थी. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 11 किलोमीटर चुनरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

दंतेश्वरी माता को चढ़ाई गई 11 किमी लंबी चुनरी

चुनरी की निकाली गई थी शोभा यात्रा : इससे पहले रविवार को दंतेवाड़ा में 11 हजार मीटर की चुनरी यात्रा निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. डैनेक्स नवा गार्मेंट फैक्ट्री की 300 महिलाओं ने मिलकर इतनी लंबी चुनरी को तैयार किया है. रविवार को दंतेवाड़ा शहर में इस चुनरी को निकाला गया. 11 किलोमीटर लंबी इस चुनरी का दर्शन करने भारी संख्या में लोग भी सुबह से शामिल हुए थे.

11 किलोमीटर लंबी चुनरी

सीएम बघेल ने की पूजा अर्चना : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने इस अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मावली माता और भैरव जी के दर्शन भी किये. पारंपरिक वाद्ययंत्रों की ध्वनि से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया. दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ''डेनेक्स की महिलाओं ने जो चुनरी बनाई है, उससे उनके हुनर को पूरे देश में जगह मिलेगी. उनके काम की ख्याति दुनिया भर में फैलेगी.'' मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर के पुजारियों से भी संवाद किया. उन्होंने कहा कि ''हम प्रदेशवासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें माईं दंतेश्वरी का लगातार आशीर्वाद और उनकी छत्रछाया मिल रही है.''

ये भी पढ़ें :बस्तर में कहां बना 11 हजार मीटर लंबी चुनरी यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड ?

डैनेक्स में 500 से ज्यादा को मिला रोजगार:दंतेवाड़ा जिले में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री यूनिट का शुभारंभ 31 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री बघेल ने किया था. जिसमें जिले के गारमेन्ट के क्षेत्र में स्वयं का डैनेक्स ब्रांड के नाम से कपड़ा उत्पादन का काम शुरू किया गया. अब तक 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. डैनेक्स में 1200 परिवारों को रोजगार देने का लक्ष्य है.

Last Updated : May 24, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details