जगदलपुर:छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी गुलाबी तूफान (gulab cyclone) का असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है. रविवार दोपहर से मौसम में आए बदलाव के बाद आज तड़के सुबह से ही बस्तर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. इस तूफान का असर समूचे बस्तर संभाग में देखने को मिल रहा है. इधर बारिश की वजह से बस्तर में आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. बस्तर कलेक्टर ने भी गुलाबी तूफान के असर को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस तूफान का असर आज और कल मंगलवार सुबह तक देखने को मिल सकता है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि तूफान की वजह से बस्तर में रिमझिम बारिश होने के चलते अब तक शहर में कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है.
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का खासा असर आज सुबह से यह बस्तर में देखने को मिल रहा है. सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी है. कयास लगाया जा रहा था कि आंध्र प्रदेश के गोपालपुर और ओडिशा के कलिंगपटनम तक रविवार देर शाम गुलाब तूफान के टकराने से इसका असर बस्तर में भी देखने को मिल सकता है. इसी का असर है कि बस्तर में तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुलाब तूफान का असर बस्तर जिले के साथ-साथ समूचे बस्तर संभाग के सातों जिलों में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
बस्तर में प्रशासन अलर्ट