छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बस्तर जिला प्रशासन गौठानों में खोलेगा औद्योगिक पार्क, युवाओं और महिलाओं को मिलेगा रोजगार

बस्तर के ग्रामीण अंचलों में लाखों रुपये की लागत से बनाए गए गौठानों में अब जिला प्रशासन औद्योगिक पार्क खोलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए बस्तर जिले के 7 ब्लॉक में 14 औद्योगिक पार्क खोलने की योजना बनाई गई है. लगभग 3 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाए जा रहे हैं. गौठानों में बनाए जा रहे इन औद्योगिक पार्क में स्थानीय खाद्य उत्पाद और लघु वनोपज के उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए प्रोसेसिंग सेंटरों की स्थापना की जाएगी. जिसमें बांस और काष्ठ के साथ बेल मेटल शिल्प और अन्य हस्तशिल्प संबंधित लघु और कुटीर उद्योग के स्थापना होगी.bastar latest news

बस्तर जिला प्रशासन गौठानों में खोलेगा औद्योगिक पार्क
बस्तर जिला प्रशासन गौठानों में खोलेगा औद्योगिक पार्क

By

Published : Oct 12, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 7:27 PM IST

जगदलपुर : ग्रामीण क्षेत्रों (District administration of Bastar ) में खुलने वाले औद्योगिक पार्क में बेरोजगार युवाओं और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा. लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये की लागत से इन औद्योगिक पार्क को बनाने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को इस औद्योगिक पार्क के माध्यम से रोजगार मिल (plans to open industrial park in Gauthan) सके.

बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार (Bastar Collector Chandan Kumar) ने बताया कि '' औद्योगिक पार्क के माध्यम से बेरोजगार युवाओं और ग्रामीण महिलाओं के साथ ही स्व सहायता समूह को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए गौठानों में ही औद्योगिक पार्क खोले जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने जिले के 7 ब्लॉक में औद्योगिक पार्क खोले जाने के लिए जगह चयनित कर लिया है. लगभग 3-3 एकड़ में इस औद्योगिक पार्क को बनाया जा रहा है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डिजिटल तौर पर इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर भूमि पूजन भी कर दिए है.

कलेक्टर ने बताया कि ''इस औद्योगिक पार्क के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी लघु और कुटीर उद्योग में रोजगार पाने की अवसर मिल सके. अब तक जिले में शिक्षित बेरोजगारों को खुद का औद्योगिक स्थापित करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिजली कनेक्शन के साथ ही कई तरह की मशक्कत करनी होती है, लेकिन यहां पर उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिलेगी और गौठानों के औद्योगिक पार्क में तब्दील होने से जिले में लघु और कुटीर उद्योगों की संख्या में बढ़ोतरी भी होगी.''

इन औद्योगिक पार्क में मुख्य रूप से सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन, बटेर पालन ,सूअर पालन, डेयरी, बकरी पालन किया जा सकता है. इसके अलावा मिनी राइस मिल, फिनाइल, हैंड वाश, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटरी नैपकिन, मुरमुरा पापड़, नूडल्स, पेपर ब्लॉक, चप्पल निर्माण, तेलघनी, हर्बल गुलाल उद्योग यहां लगाए जा सकते हैं. बकायदा इसके लिए युवाओं और ग्रामीण महिलाओं को यहां प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

जिला पंचायत के सीईओ रोहित व्यास ने बताया कि ''इन औद्योगिक केंद्रों में उन सामानों का ज्यादा उत्पादन किया जाएगा जिसका प्रसंस्करण जिले में होता है. इसमें इमली के साथ ही आम भी शामिल है, साथ ही युवाओं और महिलाओं को कच्चा माल भी प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.'' bastar latest news

Last Updated : Oct 12, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details