जगदलपुर:माई दंतेश्वरी के मंदिर में महाष्टमी और रामनवमी के मौके पर भक्तों का तांता लगा रहा. सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु दंतेश्वरी माई के दर्शन के लिए बस्तर पहुंच रहें हैं और मनोकामना दीप जला रहे हैं.
श्रद्धालुओं का कहना है कि मां दंतेश्वरी बस्तर की कुलदेवी मानी जाती हैं. दंतेवाड़ा और जगदलपुर दोनों शक्तिपीठों में इस चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों तक लोग दूर-दराज से माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. रियासत काल से ही देवी के प्रति लोगों की सच्ची आस्था जुड़ी है और यही वजह है कि बस्तरवासी हजारों की संख्या में मनोकामना दीप जलाकर माई से मन्नतें मांगते हैं.