छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दीपक बैज ने लिया नामांकन फार्म, कहा- युवा नेता को टिकट मिलने से डरी बीजेपी - cg news

बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज और बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट आयतुराम मंडावी ने नामांकन फार्म लिया

दीपक बैज ने लिया नामांकन फार्म

By

Published : Mar 18, 2019, 8:06 PM IST


जगदलपुर : बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज और बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट आयतुराम मंडावी ने नामांकन फार्म लिया. बस्तर लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है. सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक भाई ने कहा कि उन्हें टिकट मिलने से भाजपा पूरी तरह से घबराई हुई है. इस वजह से बीजेपी ने अब तक बस्तर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. बैज ने कहा कि युवा नेता को टिकट मिलने की वजह से बीजेपी बैकफुट पर है.

वीडियो


बैज ने कहा, बस्तर का विकास होगा
दीपक बैज ने कहा कि पिछले 20 सालों से भाजपा इस सीट पर कब्जा जमाए हुए है. लेकिन इन 20 सालों में भाजपा के किसी सांसद ने भी बस्तर का विकास नहीं किया और न ही बस्तर संसदीय क्षेत्र के किसी मुद्दे को लोकसभा में उठाया है. उन्होंने कहा कि वे जीतकर आते हैं तो निश्चित तौर पर ही बस्तर का विकास होगा. बैज ने कहा कि वे अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को बस्तर के किसी प्लांट या खदान का निजीकरण नहीं करने देंगे.


28 मार्च नाम वापसी की तारीख
नामांकन लेने की तिथि 18 मार्च से 25 मार्च तक तय की गई है. पहले दिन कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज और बसपा के प्रत्याशी आयतुराम मंडावी फॉर्म लेने पहुंचे थे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन और नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 18 मार्च से 25 मार्च तक फॉर्म दाखिल करने की तिथि तय की गई है और इसके बाद 28 मार्च को नाम वापसी की प्रक्रिया की अंतिम तिथि है.


फॉर्म लेने का समय 11 से 3 बजे तक तय किया गया है. बस्तर लोकसभा के अनुसूचित जनजाति सीट के लिए साढ़े बारह हजार रुपए फॉर्म की कीमत तय की गई है. वहीं नामांकन के लिए परिसर में सुरक्षा संबंधी अन्य सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details