दंतेवाड़ा : बैलाडीला किरंदुल में होली के ठीक पहले असामाजिक तत्वों ने तलवार लहराकर (Anti-social elements waving swords) लोगों से मारपीट की. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तब जाकर छानबीन शुरू हुई. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला किरंदुल बस स्टैंड का है. बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने बस स्टैंड में बस ड्राइवर और उसके हेल्पर से मारपीट की. पीड़ित ड्राइवर सुरेंद्र पाल (Victim driver Surendra Pal) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपी का नाम अमित नायक है. वह बचेली का रहने वाला है. घटना से पहले अमित का बस ड्राइवर से विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में शिक्षक के हत्या की गुत्थी सुलझी, एक आरोपी गिरफ्तार