दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बेटी प्रगति ठाकुर (Selection of Pragati Thakur of Dantewada ) ने दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है. प्रगति दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा के एकलव्य खेल परिसर में अध्ययनरत है. जहां प्रगति समेत कई बच्चों को जिला प्रशासन खेल कूद के प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतियोगी मंच भी प्रदान करता है. जिसका परिणाम ये है कि एक बार फिर नक्सल क्षेत्र की बेटी आगामी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए भारतीय वॉलीबॉल टीम चयन परिक्षण का हिस्सा बनी है.
कैसे हुआ प्रगति का चयन :टीमों का चयन परिक्षण महिलाओं के लिए 18 से 20 मई 2022 तक और पुरुषों के लिए 22 से 25 मई 2022 तक भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र, बैंगलोर कर्नाटक में किया गया. यह चयन परिक्षण खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण की एक स्वतंत्र समिति ने किया था.राष्ट्रीय शिविरों के लिए एथलीटों का चयन हुआ है.
ट्रायल में प्रगति ने मारी बाजी : इसी ट्रायल में छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के एकलव्य खेल परिसर (Dantewada Education City Jawanga ) के वॉलीबॉल कोच श्रीकान्त मोदी के प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थी प्रगति ठाकुर, दीक्षा पुजारी, ओम बागी, हर्षित ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का अच्छे प्रदर्शन दिया. जिसमे शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में अध्ययनरत विधार्थी कुमारी प्रगति ठाकुर का अंडर 20 महिला वॉलीबॉल टीम इंडिया के कैंप के लिए चयन हुआ.
देश से कितने खिलाड़ियों का चयन :पूरे देश भर में इंडिया कैंप के लिए 21 खिलाडियों को चयनित किया गया. जिसमें प्रगति ठाकुर का नाम सूची में शामिल है. जो दंतेवाड़ा समेत छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गर्व की विषय है. क्योंकि अब नक्सल क्षेत्र के बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे देश में मनवा रहे हैं. प्रगति ठाकुर ने इससे पहले भी नेपाल अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर वॉलीबॉल खेल कूद प्रतियोगिता (Volleyball Sports Competition) में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है.
छत्तीसगढ़ में नहीं है प्रतिभा की कमी : कोच श्रीकान्त मोदी ने बताया कि '' बस्तर के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. केवल उसे निखारने की जरूरत है. जिसमें जिला प्रशासन की मदद से हम इन बच्चों को नि:शुल्क आवासीय परिसर में खेलकूद का प्रशिक्षण दे रहे हैं. जिसका परिणाम है कि आज इन बच्चों का सिलेक्शन कजाकिस्तान में 4 से 11 जुलाई 2022 तक होने वाले 21वी एशियन विमेंस अंडर 20 वालीबॉल चैंपियनशिप की टीम इंडिया के प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है.
बच्चों में है हुनर : खेल आधिकारी सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि ''प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, दंतेवाड़ा से प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चें अपने हुनर दिखा रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बेटी प्रगति ठाकुर का चयन भारतीय महिला वॉलीबॉल दल में होना खुशी की बात है. दंतेवाड़ा के बच्चे परिश्रम मेहनत का परिणाम है कि आज दंतेवाड़ा जिले की तस्वीर बदल रही है.''