जगदलपुर: कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन में पूजा-पाठ और मंदिर सब बंद रहा. पिछले ढाई महीनों से श्रद्धालु भगवान के दर्शन भी नहीं कर पा रहे थे, लेकिन 8 जून से केंद्र सरकार ने मंदिरों को नियम-शर्तों के साथ खोलने का फैसला किया है और आज से पूरे देश में मंदिर खुल रहे हैं.
कल खुल सकते हैं मां दंतेश्वरी मंदिर के पट इस बीच बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. अभी तक जिला प्रशासन ने मंदिर खोलने की अनुमति टेंपल कमेटी को नहीं दी है. हालांकि मंदिर खुलने की तैयारियां जरूर की जा रही हैं और सुरक्षा के लिहाज से प्रांगण को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.
मंदिर के दीवारों पर कोरोना से बचाव की जानकारी चस्पा
मंदिर की दीवारों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसी सूचनाओं को चस्पा किया गया है. इसके अलावा मंदिर प्रांगण को पानी से धोया भी जा रहा है. मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु सामाजिक दूरियां बनाएं रखें इसकी भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को चढ़ाए जाने वाले भोग प्रसाद की मनाही रहेगी.
पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटी बस्तर पुलिस
मां दंतेश्वरी मंदिर के पट खुलने को लेकर संशय
मां दंतेश्वरी मंदिर के पट कब खुलेंगे इसको लेकर संशय बना हुआ है. आज मंदिर खुलने के आदेश की जानकारी मिलने के बाद सुबह कई श्रद्धालु मां के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे जिन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा. कयास लगाया जा रहा है कि जिस तरह से मंदिर में तैयारी की जा रही है और आज पूरी तरह से मंदिर के परिसर को सैनिटाइज किया गया है और बाहर प्रांगण को भी पूरी तरह से पानी से धोया गया है. ऐसे में जल्द ही मंदिर के द्वार खुल सकते हैं. फिलहाल मंदिर कमेटी को जिला प्रशासन की ओर से मंदिर खोलने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है जैसे ही आदेश मिलेगा मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे.