छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दंतेवाड़ा से निकली दांडी यात्रा पहुंची जगदलपुर, 78 कर्मचारी रायपुर तक कर रहे पदयात्रा

दंतेवाड़ा से निकली दांडी यात्रा (Dantewara Dandi Yatra) अब जगदलपुर पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर ये यात्रा निकाली है.

dandi-yatra-from-dantewada-reached-jagdalpur
दंतेवाड़ा से निकली दांडी यात्रा पहुंची जगदलपुर,

By

Published : Apr 14, 2022, 4:03 PM IST

दंतेवाड़ा : 8 दिनों तक लगातार धरना प्रदर्शन करने के बाद छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ (Chhattisgarh MNREGA Officer Employees Federation) ने बस्तर के दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए दांडी यात्रा शुरू की है. महात्मा गांधी की तर्ज पर मनरेगा कर्मचारी संघ के 78 कर्मचारी सफेद पोशाक पहन और हाथों में तिरंगा लाठी लेकर करीब 400 किलोमीटर का दांडी यात्रा कर रहे हैं. जिसमें 2 महिला कर्मचारी भी शामिल हैं. यह दांडी यात्रा बस्तर मुख्यालय जगदलपुर पहुंची.

दंतेवाड़ा से निकली दांडी यात्रा पहुंची जगदलपुर

नियमितीकरण की मांग पर अड़े :जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप ने बताया कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र के 11वीं बिंदु पर दर्शाते हुए 10 दिनों के भीतर नियमितीकरण करने का वादा किया था. लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ और सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. जिसकी वजह से 12 अप्रैल को प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी दंतेवाड़ा (Dantewara Dandi Yatra) पहुंचे और वहां से रायपुर के लिए पदयात्रा शुरू की है. यह पदयात्रा 23 अप्रैल को राजधानी रायपुर में पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-दंतेवाड़ा में अनियमित कर्मचारी संघ ने निकाली दांडी यात्रा

रायपुर में घेराव की तैयारी : रायपुर में 15 हजार की संख्या में मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ के लोग मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. साथ ही जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि जिस प्रकार से महात्मा गांधी ने अपनी मांगों के लिए संघर्ष और आंदोलन किया था. उन्हीं की तर्ज पर मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ भी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है. इस दांडी यात्रा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के गादीरास इलाके की दो महिला कर्मचारी भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details