जगदलपुर: कोरोना को लेकर बस्तर के लोग अलर्ट नजर नहीं आ रहे हैं. लोगों की लापरवाही की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. महामारी के शुरुआती दौर में जब अनलॉक हुआ तो व्यापारी के मालिक सभी नियमों का पालन करते हुए दुकान संचालित कर रहे थे. अब जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप बस्तर जिले में थोड़ा कम हुआ है, वैसे व्यापारियों और ग्राहकों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. नियमों का पालन नहीं करने की वजह से जिले में मरीज बढ़ रहे हैं.
पढ़ें- यहां पढ़ें, कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
जिला प्रशासन शहर के दुकान मालिकों से दुकानों में हैंड सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने के लिए आदेश जारी किया था. कुछ महीनों तक शहर के प्रतिष्ठानों के मालिकों ने इस नियम का पालन भी किया गया. धीरे-धीरे अब फिर से प्रतिष्ठानों के मालिक और शहर के लोग लापरवाही बरत रहे हैं. अधिकतर शहरवासी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा प्रतिष्ठानों में भी सैनिटाइजर और हाथ धुलाई की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में कोरोना का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है. त्योहार के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा भी हुआ है. हाल ही में बस्तर जिले में ही 3 मौत भी हो चुकी हैं.
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त का कहना है कि शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को नियमों का पालन कराने के लिए शुरुआती दौर में जिला प्रशासन ने एक मोबाइल टीम भी गठित की थी. ये टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी. कुछ महीने से विभाग की इस टीम को अन्य कार्यों में व्यस्त कर देने की वजह से अब शहर के प्रतिष्ठानों में रूटीन चेकिंग नहीं हो पा रही है. मास्क को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के कार्रवाई नहीं किए जाने से शहरवासी लापरवाही बरत रहे हैं. आयुक्त ने कहा कि जल्द ही एक टीम गठित कर इन नियमों को फिर से लागू किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले लोगो पर कार्रवाई की जाएगी. मास्क की उपयोगिता के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
पिछले एक हफ्ते के आंकड़े-
4 दिसंबर- 7,267