छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जगदलपुर में नकली चेक बांटकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - Demonstration against the central government

बढ़ती महंगाई (Inflation) के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में पांच मिनट का सांकेतिक चक्काजाम किया. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने लोगों को 15 लाख रुपए के नकली चेक बांटकर अपना विरोध जताया.

congress-workers-protest-against-modi-government-by-distributing-fake-checks-in-jagdalpur
नकली चेक बांटते हुए

By

Published : Jun 18, 2021, 5:33 PM IST

जगदलपुर: बढ़ती महंगाई ( rising inflation) को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन कर ( central goverment) के खिलाफ हल्ला बोला. बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (Bastar District Congress Committee) ने भी जिले के सभी मुख्य मार्गों, चौक और चौराहों पर पांच मिनट का सांकेतिक चक्काजाम किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन और महापौर सफीरा साहू ने लोगों को 15 लाख रुपए के नकली चेक देकर अपना विरोध जताया.

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए

केंद्र सरकार कर रही जनता से छलावा

विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि मोदी सरकार ( modi goverment) पिछले सात सालों से जनता से छलावा कर रही है. देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. इससे आम आदमियों की कमर टूट गई है. रसोई गैस से लेकर खाने के तेल और पेट्रोल डीजल के दामों पर भी लगातार वृद्धि हो रही है. इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. विधायक ने कहा कि महंगाई के विरोध में पूरा बस्तर कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है. अगर महंगाई इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले समय में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ दंतेवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन, घरों के सामने दिया धरना

महंगाई से गरीब जनता हो चुकी त्रस्त

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा (Congress District President Rajeev Sharma) ने कहा कि पूरे संभाग में इस चक्काजाम का असर देखा गया है. ब्लॉक लेवल के साथ-साथ जिला मुख्यालय और बूथ स्तर पर भी सभी कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में मुख्य चौक चौराहों में चक्काजाम किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को बढ़ते पेट्रोल- डीजल (petrol-diesel) के दामों में नियंत्रण करने के साथ रसोई गैस और खाद्य तेलों के दामों में भी कमी लाना चाहिए. महंगाई से मध्यम वर्ग के लोगों के साथ साथ गरीब जनता भी काफी त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में केंद्र सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के साथ खाद्य पदार्थों के भी दामों में कमी लाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details