जगदलपुरः भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान (Controversial statement) के बाद लगातार बस्तर में कांग्रेस (Congress) विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रही है. यूथ कांग्रेस के द्वारा पुतला दहन करने के बाद आज एनएसयूआई (NSUI) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री (former minister) केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया. भाजपा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. इसके साथ ही एनएसयूआई के युवाओं ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप को थूक दान दिया. बंगले के सामने तैनात पुलिस के जवानों और एनएसयूआई के बीच जम कर झूमा झटकी भी हुई. युवाओं ने केदार कश्यप के बंगले के सामने लगभग आधे घंटे तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान के बाद बस्तर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीति (Politics) गरमाई हुई है. खासकर बस्तर में लगातार इस बयान को लेकर कांग्रेस के सभी विंग्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कल शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने भाजपा का पुतला दहन किया और भाजपा के नेताओं को धर्मांतरण (conversion) के नाम पर समुदायों (communities) को भड़काने का आरोप लगाया तो वहीं आज एनएसयूआई के युवाओं ने वृंदावन कॉलोनी में स्थित छत्तीसगढ़ के पूर्वी स्कूल शिक्षा मंत्री व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया.