कांकेर-सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बस्तर संभाग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम पूरा कर लिया है. बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर सीएम भूपेश ने दौरा किया. जिसके बाद सीएम भूपेश ने अपने दौरे के बारे में जानकारी साझा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा (Bastar Division of Chhattisgarh) कि ''बस्तर संभाग की 12 विधानसभा में भेंट-मुलाकात पूरी हुई है. बस्तर की अपनी अलग पहचान है. भौगोलिक से लेकर वनोपज और पर्यटन से लेकर नक्सल तक की बात होती है. साढ़े तीन साल में बस्तर और कांकेर में परिवर्तन दिख रहा है. पिछले साढ़े तीन साल में जो परिवर्तन हुए हैं, वो सबको दिख रहे हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों ने काम किया है. आदिवासियों की आय के साधन बढ़े हैं. हर विधानसभा में बैंक की मांग आ रही है. आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है. मोटरसाइकिल, कार, ट्रेक्टर के शो रूम बढ़े हैं. "
कश्मीर मुद्दे पर सीएम भूपेश का बयान :कश्मीर में हो रही हिंसा के बारे में सीएम भूपेश ने (CM Bhupesh statement on Kashmir issue) कहा कि ''बीजेपी के लोग कहते थे कि धारा 370 हट गया तो फिर कश्मीर में जमीन लेंगे, सेब की खेती करेंगे, गोरी लड़कियों से शादी करेंगे. ऐसे बयान देते थे बताईए क्या हुआ. आज बता दें कितने बीजेपी और आरएसएस के लोग जमीन खरीदे.
बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सरकार का पहले साल चुनाव में और अगले दो साल कोरोना में बीता. प्रदेश में समय का उपयोग करते हुए योजनाएं बनी. अब योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हाट बाजार क्लीनिक, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय जैसी अनेक अभिनव योजनाएं शुरू की गईं. शिकायतें मिलने पर कार्रवाई हो रही है. कोंडागांव सहित बस्तर के इलाकों में दौरे का फायदा आम जनता को मिला है. कई लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण हो रहा है.