छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

'हम हिड़मा की मांद में घुस चुके हैं, ऑपरेशन जारी रहेगा' - Bijapur encounter

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शौर्य भवन में सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश की सुरक्षा संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि नक्सल विरोध रणनीति पर चर्चा की गई है जो काफी सार्थक रही है.

cm-bhupesh-baghel-says-operation-will-be-continue-against-naxals
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Apr 5, 2021, 5:37 PM IST

जगदलपुर : गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर पहुंच बीजापुर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जवानों ने बहादुरी से नक्सलियों से युद्ध किया है. इस एनकाउंटर में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. सीएम ने कहा कि दो-चार दिन में नक्सलियों की संख्या सामने आ जाएगी. सीएम ने दावा किया कि नक्सली अपने साथियों के शव और घायलों को ट्रैक्टर में लेकर गए हैं. सीएम ने कहा कि हम हिड़मा की मांद में घुस चुके हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां मुठभेड़ हुई है, वो जगह नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. पहली बार प्लाटून नम्बर एक के नक्सलियों की मांद में घुसकर जवानों ने नक्सलियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ी और लड़ते-लड़ते अपनी जान की न्योछावर कर दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार अंदरूनी इलाकों में कैंप खोले जा रहे हैं और नक्सली बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही नक्सलियों के गढ़ में और भी कैंप खोले जाएंगे. नक्सली अब सीमित दायरे में सिमट गए हैं. सीएम ने कहा कि आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ पूरे समन्वय के साथ नक्सलियों के खिलाफ काम हो रहा है और बस्तर में तैनात जवान बहादुरी से नक्सली के साथ लड़ाई लड़ रहे है.

एक साथ विदा हुए तिरंगे में लिपटे 22 जवान, रो पड़े लोग

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री और बस्तर के आला अफसरों के साथ बैठक की. बैठक लगभग 2 घंटे तक चली और इस बैठक में नक्सलियों से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच कई फैसले लिए गए. बैठक में आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार, प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी और पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे. चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि नक्सल विरोध रणनीति पर चर्चा की गई है जो काफी सार्थक रही है.

'नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर, हमारी जीत होगी'

केंद्र और राज्य की बल का संयुक्त ऑपरेशन

सीएम ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से भी जो विकास के कार्य किए जा रहे हैं उनमें गति की जरूरत है. इस विषय में गृहमंत्री से सार्थक बातचीत हुई है. केंद्र के बल और राज्य बल के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई है. संयुक्त रुप से ऑपरेशन हुआ है आगे भी होगा. केंद्र के सामने डिमांड रखी गई है. केंद्र के साथ पूरा समन्वय है. हिड़मा के मांद में हम घुस चुके हैं. जो रणनीति बनी है उसका खुलासा नहीं कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details