जगदलपुर : गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर पहुंच बीजापुर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जवानों ने बहादुरी से नक्सलियों से युद्ध किया है. इस एनकाउंटर में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. सीएम ने कहा कि दो-चार दिन में नक्सलियों की संख्या सामने आ जाएगी. सीएम ने दावा किया कि नक्सली अपने साथियों के शव और घायलों को ट्रैक्टर में लेकर गए हैं. सीएम ने कहा कि हम हिड़मा की मांद में घुस चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां मुठभेड़ हुई है, वो जगह नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. पहली बार प्लाटून नम्बर एक के नक्सलियों की मांद में घुसकर जवानों ने नक्सलियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ी और लड़ते-लड़ते अपनी जान की न्योछावर कर दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार अंदरूनी इलाकों में कैंप खोले जा रहे हैं और नक्सली बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही नक्सलियों के गढ़ में और भी कैंप खोले जाएंगे. नक्सली अब सीमित दायरे में सिमट गए हैं. सीएम ने कहा कि आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ पूरे समन्वय के साथ नक्सलियों के खिलाफ काम हो रहा है और बस्तर में तैनात जवान बहादुरी से नक्सली के साथ लड़ाई लड़ रहे है.