छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बस्तर में पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा - बस्तर में पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी

बस्तर संभाग के जगदलपुर में पीएम आवास के नाम पर ठगी का मामला सामने आने के बाद वार्ड पार्षद पर मामला दर्ज किया गया था. हालांकि पार्षद को जमानत मिल गई. इस बीच पीएम आवास के लाभार्थियों के समस्या का अब तक समाधान नहीं हो पाया (Cheating in name of getting PM house in Bastar ) है.

PM Awas Yojana
पीएम आवास योजना

By

Published : Jun 22, 2022, 5:53 PM IST

बस्तर: लंबे समय से जगदलपुर शहर के संजय गांधीवार्ड के वार्डवासियों की आवास समस्या जस की तस बनी हुई है. वार्डवासियों को हर दिन किसी न किसी तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता है.

पार्षद को मिल चुकी है जमानत:दरअसल, बीते दिनों वार्ड पार्षद द्वारा पीएम आवास दिलाने के नाम पर वार्ड वासियों से लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद वार्ड पार्षद पर विभागीय कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया (Cheating in name of getting PM house in Bastar ) गया. मामला दर्ज के बाद वार्ड पार्षद को जमानत भी मिल चुकी है, लेकिन वार्ड वासियों के आवास समस्या का कोई समाधान देखने को नहीं रहा है.

बस्तर में पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी,

यह भी पढ़ें:पीएम आवास योजना पर विधायक रजनीश सिंह ने बघेल सरकार को घेरा

कलेक्टर ने किया था वादा: इस विषय में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि इस मामले में उनके द्वारा वार्डवासियों से चर्चा करते हुए उनकी मांग सुनी गई. जिसके बाद कलेक्टर ने रेलवे प्रशासन को भी पत्र लिखकर जमीन की मांग की है. लेकिन अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई पहल देखने को नहीं मिली है. क्योंकि रेलवे प्रशासन का यह दावा है जिसमें वार्ड वासी निवास कर रहे हैं वो जमीन रेलवे की है. इधर वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी से कहा है कि उन्हें यदि अटल आवास की जरूरत है तो वह आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा विभागीय तौर पर जिला प्रशासन से जितनी भी सहयोग की उम्मीद है. चाहे वह लोन की हो या प्रधानमंत्री आवास में सब्सिडी की मांग...सभी मांगों को पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details