छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बस्तर दशहराः धूमधाम से मनाई गई काला जादू निशा जात्रा की रस्म - defense of the state Magic

बस्तर दशहरे की सबसे अद्भूत रस्म निशा जात्रा (Nisha Jatra) को कल रात 2 बजे विधि-विधान (legislation) के साथ पूर्ण किया गया. इस रस्म को काले जादू का रस्म (black magic ritual) भी कहा जाता है. प्राचीन काल (ancient time) में इस रस्म को राजा महाराजा बुरी प्रेत-आत्माओं (evil spirits) से अपने राज्य की रक्षा (defense of the state) के लिए निभाते थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Bastar Dussehra
बस्तर दशहरा

By

Published : Oct 14, 2021, 6:12 PM IST

जगदलपुरः बस्तर दशहरे की सबसे अद्भूत रस्म निशा जात्रा को कल रात 2 बजे पूर्ण विधि-विधान के साथ पूर्ण किया गया. इस रस्म को काले जादू का रस्म भी कहा जाता है. प्राचीन काल में इस रस्म को राजा महाराजा बुरी प्रेत-आत्माओं से अपने राज्य की रक्षा के लिए निभाते थे. जिसमे हजारों बकरों, भैंसों यहां तक कि नर बलि भी दी जाती थी. लेकिन अब केवल 11 बकरों कि बलि देकर इस रस्म कि अदायगी रात 2 बजे शहर के गुडी मंदिर (Gudi Temple) में पूर्ण की जाती है.

बस्तर दशहरा


इस रस्म कि शुरूआत 1301 ईसवीं में की गई थी. इस तांत्रिक रस्म को राजा महाराजा बुरी प्रेत-आत्माओं (evil spirits) से राज्य की रक्षा (defense of the state) के लिए अदा करते थे. इस रस्म में बलि चढ़ा कर देवी को प्रसन्न किया जाता है. जिससे की देवी राज्य की रक्षा बुरी प्रेत-आत्माओं से करे. निशा जात्रा (Nisha Jatra) का यह रस्म बस्तर के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. बस्तर के राजकुमार कमलचंद भंजदेव का कहना है कि समय के साथ इस रस्म में बदलाव आया है.

विजयदशमी 2021: रायपुर में 50 से 60 फीट के रावण का होगा दहन

शांति और सुरक्षा के लिए मनाया जाता है रस्म

पहले इस रस्म में कई हजार भैंसों की बलि के साथ-साथ नर बलि भी दी जाती थी. इस रस्म को बुरी आत्माओं से राज्य की रक्षा के लिए अदा किया जाता था. अब इस रस्म को राज्य में शान्ति बनाए रखने के लिए (to keep the peace) निभाया जाता है. इस अनोखी रस्म को देखने देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते है. समय के साथ आज भारत के अधिकतर इलाकों की परम्पराए आधुनिकी करण (modernization) की बलि चढ़ गए हैं लेकिन बस्तर दशहरे का यह परंपरा यूं ही अनवरत चली आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details