दंतेवाड़ा : सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को बारसूर तहसील की वर्चुअल शुरुआत (Virtually launch of Barsur Tehsil of Dantewada ) की. जिसके बाद अब इंद्रावती के पार रहने वाले ग्रामीणों को काफी मदद मिलेगी. इंद्रावती नदी के पार कई सारे गांव हैं. जिन्हें तहसील स्तर के काम के लिए काफी दूर आना पड़ता था. लेकिन अब बारसूर को तहसील का दर्जा मिल जाने से राजस्व के कई काम हो जाया करेंगे. नई तहसील बारसूर और गीदम तहसील के बीच की दूरी करीब 22 किलोमीटर है. जिसका कुल क्षेत्रफल 25701.320 हेक्टेयर है.
दंतेवाड़ा के बारसूर तहसील का वर्चुअली शुभारंभ, इंद्रावती के पार वाले गांवों को होगा फायदा
सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले में नई तहसील बारसूर की सौगात रहवासियों को (Virtually launch of Barsur Tehsil of Dantewada ) दी है. इस तहसील के शुभारंभ पर जनप्रतिनिधियों ने सीएम का आभार जताया.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नई तहसीलों की घोषणा पर विपक्ष और जानकारों की राय
बारसूर तहसील के अंदर कितना एरिया : नई तहसील के अंदर 1 नगर पंचायत, 15 ग्राम पंचायत और 31 गांवों को शामिल किया गया है. कुल मकबूजा रकबा 9119.71 हेक्टेयर, गैर मकबूजा रकबा 16581.61 हेक्टेयर है. कुल खातेदारों की संख्या 2 हजार 323, कुल पटवारियों की संख्या 7, कोटवारों की संख्या 9 है. विधायक देवती कर्मा ने फीता काटकर नई तहसील के कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी और औषधि बोर्ड के अध्यक्ष छविंद्र कर्मा भी मौजूद थे. विधायक ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा की जनता की तकलीफों को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बारसूर को तहसील बनाया (CM Bhupesh Baghel made Barsur a tehsil) है. जिससे इंद्रावती नदी के पार रहने वाले ग्रामीणों को काफी फायदा मिलेगा. ये ग्रामीण पहले नदी पार करके बाइस किलोमीटर दूर गीदम तक अपने काम के लिए आते थे.