जगदलपुर:सीएम भूपेश बघेल 20 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर हैं. वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से बात कर रहे हैं. इस दौरान उनका अलग अंदाज भी देखने को मिल रहा है. कहीं सीएम छात्रों के साथ सेल्फी ले रहे है तो कहीं टिकली, मेहंदी खरीद रहे हैं. गुरुवार को वे भैंसगांव सीख केंद्र पहुंचे और बच्चों के साथ गिल्ली डंडा, भौरा और रस्सी कूद का मजा लिया.
भैंसगांव सीख केंद्र में भूपेश बघेल: बस्तर विधानसभा के भैंसगांव पहुंचकर सीएम भूपेश ने सबसे पहले गुड़ी में पूजा अर्चना की. इसके बाद दुबागुड़ा में लर्निंग सेंटर पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की. मुलाकात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. दुबागुड़ा में 32 बच्चे हैं जिन्हें खेलकूद के साथ पढ़ाई भी कराई जा रही है. यहां आकर बच्चे काफी एक्टिव हो गए हैं. यहीं के एक बच्चे जीवनदास ने मुख्यमंत्री को अपना लर्निंग सेंटर दिखाया. बच्चे ने अपना गिल्ली डंडा दिखाया. फिर भौंरे का कौशल दिखाया. इस दौरान बच्चों ने सीएम को अपने साथ खेलने के लिए आमंत्रित किया. बच्चों का आमंत्रण पाकर सीएम भी खुद को रोक नहीं पाए और रस्सी कूदने लगे. भूपेश बघेल ने बच्चों के साथ गिल्ली डंडा और भौंरे पर हाथ आजमाया. सीएम ने बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई.
जानिए कैसा है जगदलपुर का वर्ल्ड क्लास प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम ?
छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए सीख केंद्र: जिले के सभी विकासखंडों के कुछ शालाओं में शिक्षक साथियों के स्वैच्छिक प्रयास से लर्निंग सेंटर का संचालन किया जा रहा हैं. जिसका उद्देश्य बच्चों की कोरोना काल में हुई शैक्षणिक क्षति का मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से भरपाई करना है. भैंसगांव में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षा की लौ को जलाये रखने में आप लोगों ने मदद की. जीवनदास जैसे प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को निखारा. मुख्यमंत्री ने सब बच्चों के साथ एक ग्रुप फोटो भी ली. (learning center for children in chhattisgarh)