दंतेवाड़ाः चिंतन शिविर को लेकर भाजपा तैयारी में जुटा है. इस शिविर को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि इस चिंतन शिविर में भाजपा के प्रदेश स्तर के आला नेता जगदलपुर में जुटना शुरू कर दिए हैं.
जिसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष कमल चंद भंजदेव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शालिनी राजपूत, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय आदि मां दंतेश्वरी के दरबार दंतेवाड़ा में सबसे पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अनूपपुर दौरा
कार्यकर्ताओं में दिखा भारी जोश
इक मौके पर प्रदेश स्तर पर बड़े नेताओं की उपस्थिति देखकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला. बताया जा रहा है कि पिछले चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पार्टी की पैठ कमजोर रहने की वजह से इस बार बस्तर जिले के जगदलपुर को वृहद कार्यक्रम के लिए चुना गया है. हाल के दिनों में कांग्रेस की पकड़ प्रदेश में ढ़ीली करने की दिशा में भाजपा की ओर से कई प्रदर्शन भी हो चुके हैं. ऐसे में पहली बार जगदलपुर में होने वाले चिंतन शिविर को पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस के वोट बैंक पर बड़ी सेंध के रूप में देख रहे हैं.