जगदलपुर:डेली नीड्स शॉप से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने सिगरेट-गुटका व नकदी रकम बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये आंकी गयी. सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि 2 दिन पहले शहर के एसबीआई चौक से चोरी होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद मामले पर पुलिस ने मिशन सिक्योरिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अंतर्गत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. (Bastar police arrested thief )
शौक बड़ी चीज है: सिर्फ इस चीज की चोरी करता है ये चोर
Bastar crime news: सीसीटीवी के जरिए शातिर चोर को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
भिलाई: दुकान में आगजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बस्तर पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर: पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के माध्यम से संदेही आरोपियों की तलाश करते हुए भानपुरी क्षेत्र के बस स्टैंड से एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर धर दबोचा. जिससे पूछताछ करने पर डेली नीड्स शॉप जगदलपुर से चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर आरोपी जितेंद्र विश्वकर्मा निवासी कोरावर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.