जगदलपुर:बस्तर सांसद दीपक बैज हैदराबाद दौरे से जगदलपुर के लिए रवाना हो रहे थे. हैदराबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की विमान में तकनीकी खराबी आने पर फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया है. जिसके बाद बस्तर सांसद हैदराबाद एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने एयर इंडिया प्रबंधन (Air India Management) पर जवाबदेही से मुकरने का आरोप लगाया.
तकनीकी खराबी की वजह से रद्द हुई थी अड़ान
अपने निजी दौरे पर तीन दिवसीय प्रवास को लेकर बस्तर सांसद दीपक बैज हैदराबाद आए थे. वापस जगदलपुर लौटते वक्त अलायंस एयर की फ्लाइट के तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान रद्द कर दी गई. सांसद एयरपोर्ट एथॉरिटी के बर्ताव से नाराज होकर यात्रियों के साथ एयरपोर्ट के अंदर धरने पर बैठ गए. सांसद दीपक बैज ने बर्ताव को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रमुख से भी बात की. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से नाराज जगदलपुर आ रहे सभी यात्रियों के साथ वे धरने पर बैठ गए.