छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खाना बनवाया भी और चखा भी, बस्तरिया बैक बेंचर्स के बीच पहुंचे सांसद दीपक बैज - लॉकडाउन गरीबों और असहायों को खाना

बस्तर में लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रहे बस्तरिया बैक बेंचर्स (Bastaria Back Benchers) नाम की संस्था का हौसला बढ़ाने सांसद दीपक बैज (Deepak Baij) रविवार को गढ़कलेवा पहुंचे. जहां उन्होंने संस्था के सदस्यों से मुलाकात की. सांसद ने इस दौरान खाना बनाने में मदद की और खाना भी चखा.

bastar-mp-deepak-baij-meet-to-bastaria-back-benchers-team-in-jagdalpur
बस्तरिया बैक बेंचर्स के बीच पहुंचे सांसद दीपक बैज

By

Published : Apr 25, 2021, 10:49 PM IST

जगदलपुर: बस्तर में लॉकडाउन के पहले दिन से ही बस्तरिया बैक बेंचर्स (Bastaria Back Benchers) नाम की संस्था लगातार जरूरतमंद लोगों तक खाना और जरूरत का सामान पहुंचा रहा रही है. इस सराहनीय काम को देख बस्तर सांसद दीपक बैज (Deepak Baij) बस्तरिया बैक बेंचर्स की टीम से मिलने खुद को रोक ना पाए.

बस्तरिया बैक बेंचर्स के बीच पहुंचे सांसद दीपक बैज

बस्तरिया बैक बेंचर्स के सदस्यों से मिले सांसद

बस्तर दीपक बैज रविवार को गढ़कलेवा पहुंचे. जहां उन्होंने सभी बस्तरिया बैक बेंचर्स के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खाना बना रहीं स्व.सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की.

छत्तीसगढ़ : कोरोना संकट में अन्नदूत बनकर बस्तर के युवा पेश कर रहे मिसाल

महिलाओं के साथ बनाया खाना

सांसद दीपक बैज यहीं नहीं रुके. उन्होंने खाना बनाने में महिलाओं का हाथ बंटाया और भोजन का स्वाद भी लिया. बस्तरिया बैक बेंचर्स टीम की सराहना करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा की इस कोरोना महामारी के बीच बस्तर का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, ये प्रयास काबिल-ए-तारीफ है.

लॉकडाउन ने छीना रोजगार लेकिन गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी बना रही हैं ये महिलाएं

जरूरतमंदों को दोनों टाइम उपलब्ध करा रहे भोजन

कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते गरीब और असहाय वर्ग के लोग दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं. ऐसे में शहर की सामाजिक संस्था बस्तरिया बैक बेंचर्स संस्था लोगों तक दोनों टाइम खाना पहुंचाने का काम कर रही है. शहर के जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे बस्तरिया बैक बेंचर्स की टीम के कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है. उनके इस सराहनीय कार्य के लिए लोग मदद के लिए हाथ भी बढ़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details