जगदलपुर: लॉकडाउन बढ़ने की वजह से मजदूर परेशान होकर अब अपने राज्य लौटने लगे हैं. मजदूर गाड़ियों की सहायता से, तो कुछ पैदल ही अपने घर लौट रहे हैं. बस्तर से भी हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए ग्रामीण पैदल चलकर वापस अपने घर लौट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बकावंड ब्लॉक में सामने आया है. जहां ओडिशा के केसिंगा में मजदूरी करने गए 20 मजदूर 300 किलोमीटर का सफर तय कर लगभग एक हफ्ते से पैदल चलकर खेतों के रास्ते छत्तीसगढ़ के बॉर्डर बकावंड ब्लॉक पहुंचे.
जब बकावंड थाना प्रभारी मनोज तिर्की को इस बात की जानकारी मिली कि 20 से अधिक मजदूर पिछले 1 हफ्ते से पैदल चलकर ओडिशा से अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में बकावंड थाना प्रभारी और स्टाफ ने उन्हें ठहराया और उन्हें भरपेट भोजन कराया. फिर कुछ देर आराम करने के बाद वाहनों की व्यवस्था कर अपने संसाधनों से उन्हें बास्तानार ब्लॉक तक छोड़ा. जिससे मजदूरों को काफी राहत मिली. मजदूरों ने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद भी दिया.
राहत शिविर में मजदूरों को किया क्वॉरेंटाइन