बस्तरः बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो (Bachpan Ka Pyaar fame Sahdev Dirdo) की स्वास्थ में सुधार आया है. देर रात जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से ही सहदेव का इलाज डॉक्टरों ने शुरू कर दिया था. सिंगर सहदेव दिरदो (Bachpan Ka Pyaar fame Sahdev Dirdo) की स्वास्थ में सुधार आया है. सहदेव को बुधवार देर रात रायपुर लाया गया. रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में सहदेव को एडमिट कराया गया है. डॉक्टर के मुताबिक सहदेव अभी होश में है. चिकित्सक आज सहदेव का चेकअप और टेस्ट करेंगे.
इससे पहले सुकमा जिला अस्पताल में ही सहदेव के सर पर 5 टांके लगाए गए थे. सहदेव को रायपुर के बालाजी अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा. जहां उनका इलाज होगा. सहदेव के सिर में खून का थक्का जमा है. बताया जा रहा है कि सहदेव अभी होश में है.
सहदेव दिरदो का जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में सीटी स्कैन के बाद सहदेव को एसआईसीयू में 12 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. फिलहाल सहदेव अब स्वस्थ्य हैं और बातचीत भी कर रहे हैं. उनकी सेहत में काफी सुधार आया है. परिजनों के निवेदन के बाद सहदेव दिरदो को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है. डॉक्टरों ने फिलहाल सहदेव को खतरे से बाहर बताया है. बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो सड़क हादसा के शिकार उस समय हो गए थे जब वह सुकमा में अपने दोस्तों के साथ स्कूटी पर घूमने गए हुए थे. उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई.
बचपन का प्यार फेम सिंगर सहदेव का एक्सीडेंट, डॉक्टर ने कहा- खतरे से बाहर
सहदेव की सेहत में काफी सुधार
डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टिकु सिन्हा ने बताया कि सहदेव दिरदो की हालत में काफी सुधार आया है. अब वह अपने परिजनों से भी बातचीत कर रहे हैं. सिटी स्कैन की रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट नहीं दिख रही है. हालांकि डिमरापाल अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं होने की वजह से परिजनों के निवेदन के बाद उन्हें रायपुर भेजा जा रहा है, जहां एक बार फिर से उनका सीटी स्कैन किया जाएगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि देर रात से ही सहदेव को एसआईसीयू के ऑब्जर्वेशन में रखा गया था, लेकिन अब उनकी हालत सामान्य है. उन्हें रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.
इस गाने से फेमस हुए थे सहदेव
सहदेव दिरदो के हादसे में घायल होने की खबर मिलते ही मशहूर सिंगर बादशाह चिंतित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर सहदेव के जल्द ठीक होने की कामना की है. सहदेव के गाने से मशहूर सिंगर बादशाह बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने 11 अगस्त 2021 को बचपन का प्यार गाना रिलीज (Bachpan Ka Pyaar song release) किया. इस एलबम ने यूट्यूब पर सनसनी मचा दी थी. हिप हॉप अंदाज का यह सॉन्ग आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा रहता है. इस गाने में बचपन के सहदेव का किरदार खुद सहदेव ने निभाया है जबकि सहदेव के जवानी का रोल सिंगर बादशाह ने निभाया. लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया.सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात भी की थी. सहदेव ने सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी अपना हिट गाना सुनाया था.