दंतेवाड़ा : बीते 4 अप्रैल 2022 से प्रदेशभर के मनरेगा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मांगों को पूरा करने के लिए मनरेगाकर्मियों ने अब माता दंतेश्वरी से प्रार्थना की (Application of MNREGA workers in Danteshwari temple) है. इसके लिए मनरेगाकर्मी मां दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचे और अर्जी दी. अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर के मनरेगा कर्मचारियों ने 12 अप्रैल 2022 से मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर दांडी यात्रा कर दंतेवाड़ा से रायपुर तक का कठिन सफर तय किया .
मनरेगा का काम हुआ प्रभावित : मनरेगा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना पूर्णता बाधित हुई (Mahatma Gandhi Employment Guarantee Scheme completion interrupted) है. आम जनता को रोजगार की समस्या हुई. अनिश्चितकाल के इस हड़ताल में मनरेगा कर्मियों को आम जनता का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त है. मनरेगा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का कर्मचारी और सामाजिक संगठन खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं.