छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बस्तर में अमृत मिशन योजना का निकला दम, निगम पर बीजेपी का आरोप - बस्तर में अमृत मिशन योजना का निकला दम

बस्तर में अमृत मिशन का काम कछुए की गति से हो रहा है. जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि आने वाली गर्मियों में भी शहर की जनता को इस योजना के तहत पानी नसीब नहीं होगा. जहां एक तरफ भाजपा इसे जान बूझकर देरी करना बता रही है.वहीं कांग्रेस ठेकेदार को इसके लिए जिम्मेदार कह रही है.Amrit mission plan in bastar

बस्तर में अमृत मिशन योजना का निकला दम
बस्तर में अमृत मिशन योजना का निकला दम

By

Published : Sep 7, 2022, 8:01 PM IST

जगदलपुर : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत घर-घर पानी पंहुचाने का काम जगदलपुर में अब तक पूरा नहीं हो पाया (Amrit mission plan incomplete in Bastar ) है. जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र की बात करें तो शहर में 48 वार्ड हैं. इन 48 वार्डों को निगम ने 19 जोन में बांटा है. अब तक मात्र 2 जोन का ही काम पूरा हो पाया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अमृत मिशन योजना को लेकर निगम सरकार को लगातार घेर रहे (BJP accuses the corporation) हैं.

भाजपा ने लगाए आरोप : भाजपा नेताओं का कहना है कि ''जानबूझकर केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरा करने में लेटलतीफी बरती जा रही है. जगदलपुर में बीते 3 साल से जल जीवन मिशन का काम बेहद कछुए की गति से हो रहा है. जिसके कारण अब तक मात्र 4100 घरों में ही नल कनेक्शन पंहुचा है जबकि 164000 घरों में अब भी कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है.''

कब हुआ था काम शुरु : अमृत मिशन योजना के तहत जगदलपुर में 2015-16 में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था. यह काम 3 वर्षों में ही पूरा हो जाना था. लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी जगदलपुर शहर में काम 25% ही हो पाया है.बीते वर्ष अमृत मिशन योजना का काम ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया था।. जिसके बाद दोबारा टेंडर की प्रक्रिया कर नए ठेकेदार को योजना का काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. यह भी एक प्रमुख वजह है कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जगदलपुर में अब तक पूरी नहीं हो पाई है. हालांकि जिस गति से शहर में अमृत मिशन योजना का काम हो रहा है लगता नहीं की इस वर्ष भी गर्मी से पहले यह काम पूरा हो (Amrit mission plan in bastar)पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details