छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दंतेवाड़ा में लोक ग्रामीण यांत्रिकी के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप - दंतेवाड़ा में बीजेपी महामंत्री ने उठाए सवाल

दंतेवाड़ा में RES (Dantewada rural Engineering services)डिपार्टमेंट के टेंडर में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. बीजेपी महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Allegation of disturbance in PHE tender in Dantewada
दंतेवाड़ा में पीएचई के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप

By

Published : Apr 5, 2022, 5:29 PM IST

दंतेवाड़ा :दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिला में बीजेपी महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने ऑनलाइन टेंडर को लेकर लोक ग्रामीण यांत्रिकी पर गंभीर (Allegation of disturbance in RES tender in Dantewada ) आरोप लगाए हैं. धीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑनलाइन टेंडर में विभाग ने करीबियों को फायदा पहुंचाया है. महामंत्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के चारों ब्लॉक में करोड़ों के काम का टेंडर हुआ है. जिसको भरने की आखिरी डेट बुधवार 6 अप्रैल तक है. इन कामों की लागत 1 करोड़ 66 लाख के आसपास है.लेकिन इस टेंडर को ऑनलाइन नहीं जारी किया (Tender not issued online in Dantewada) गया. जिसके कारण स्थानीय लोग टेंडर भरने से वंचित हो गए हैं.

ये भी पढ़े-आधार कार्ड पर लिखा 'मधु का पांचवां बच्चा', नाम देख स्कूल प्रबंधन हैरान

अधिकारी और कर्मचारियों पर आरोप : लोक ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (Dantewada Public Health Engineering Department) पर आरोप लगाते हुए धीरेंद्र ने कहा कि टेंडर भरने की आखिरी तारीख पास है.लेकिन करोड़ों के काम का टेंडर साइट में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कैसे कोई भी ठेकेदार इसे भरेगा. बीजेपी महामंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को घेरते हुए इस मामले में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. धीरेंद्र की माने तो बीजेपी इस लड़ाई को अब सड़क तक लेकर जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details