छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जगदलपुर : एनकाउंटर में जवानों ने ढेर किए 7 नक्सली, हथियार और शव बरामद - एनकाउंटर

बस्तर में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर हो गए हैं. पुलिस ने मौके से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हो गए हैं.

पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर

By

Published : Jul 27, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 9:09 PM IST

जगदलपुर/रायपुर :बस्तर के नगरनार थाना क्षेत्र के तिरिया-माचकोट के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के दौरान जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनमें 3 महिला और 4 नक्सली शामिल हैं.

मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मौके से सातों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. साथ ही हथियार और बड़ी संख्या में नक्सली सामान भी बरामद किया गया है.

डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने बताया कि, 'नक्सलियों की मौजूदगी का इंटेलिजेंस से इनपुट मिला था, जिसके बाद डीआरजी और एसटीएफ टीम ऑपरेशन पर गए थे'.

उन्होंने बताया कि, 'एनकाउंटर में जवानों ने 7 नक्सली मार गिराए हैं. मौके से एक इंसास, 4 थ्री नॉट थ्री राइफल और नक्सली कैंप का सामान मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियों की मिलिट्री मौजूद रही होगी. अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है'.

Last Updated : Jul 27, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details