जगदलपुर:आड़ावाल जनपद के माड़पाल गांव में देर रात फिर 4 मवेशियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात इन मवेशियों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद इन्होंने दम तोड़ दिया. इधर माड़पाल में पिछले 2 दिनों में 10 मवेशियों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 से अधिक मवेशी अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज जारी है.
मवेशी का इलाज करते डॉक्टर पढ़ें-जगदलपुर: 6 मवेशियों की मौत, 12 बीमार, पशु चिकित्सा विभाग पर गलत टीकाकरण का आरोप
माड़पाल गांव में 6 मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों पर गलत टीकाकरण किए जाने का आरोप लगाया था. मवेशियों के मालिकों ने आरोप लगाया था कि पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ने बीमार मवेशियों की जगह स्वस्थ मवेशियों का टीकाकरण किया था, जिनमें से 6 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक मवेशी गंभीर रूप से बीमार हो गए. जानकारी लगने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने कैंप लगाकर सभी गंभीर रूप से बीमार मवेशियों का इलाज भी किया, लेकिन बुधवार देर रात 4 और पशुओं ने दम तोड़ दिया.
स्किन डिसीज होने की बात कह रहे पशु चिकित्सक
एक तरफ पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मवेशियों की मौत के पीछे स्किन डिसीज बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मवेशियों के मालिक आरोप लगा रहे हैं विभाग के चिकित्सकों ने गलत टीकाकरण किया है. जिस वजह से स्वस्थ मवेशियों की तबीयत खराब होने के बाद उनकी मौत हो रही है. मवेशियों के मालिकों ने मामले की जांच की मांग की है. फिलहाल बीमार मवेशियों का इलाज जारी है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. इधर 2 दिनों में माड़पाल ग्राम में 10 मवेशियों की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. मवेशियों के मालिक शासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.