जगदलपुर: कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन की वजह से गरीब और जरूरतमंद लोगों की कमर टूट गई. पूरा देश वायरस के कहर से जूझ रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है. लगातार लोगों की मदद की जा रही है.
ऐसे वक्त में भी राशन और जरूरी सामानों की कालाबाजारी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं नमक जैसी जरूरी और कम कीमत के सामान को भी कालाबाजारी कर अधिक दाम में बेचा जा रहा है और सरकार की तरफ से पीडीएस के तहत दी जाने वाले नि:शुल्क नमक की कालाबाजारी की जा रही है. जगदलपुर में नमक की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने टीम गठित की है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहर के प्रतापगंज पारा में छापेमार कार्रवाई की. इस छापेमारी में पता चला कि पापाराव सॉल्ट ट्रेडर्स सरकारी नमक का भंडारण कर रहा है और एमआरपी रेट से ज्यादा दर पर नमक बेच रहा है.
दुकानदार पर लगा 20 हजार का जुर्माना