दुर्ग:भिलाई नगर के उतई में युवक को नहर किनारे सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते समय मोबाइल नहर में गिरा गया. जिसे पानी में गिरने से बचाने के दौरान युवक का भी पैर फिसल गया. इस दौरान तेज बहाव में युवक बह गया. पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश कर रही है. मामला उतई थाना क्षेत्र के खोपली गांव का है. Youth drowns in canal while taking selfie in durg
पिकनिक मनाने पहुंचे थे युवक:उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोपली गांव में पिकनिक मनाने जामुल के तीन चार लड़के गए थे. नहर किनारे पार्टी कर रहे थे. नहर अपने पूरे उफान पर था. पानी का बहाव भी काफी तेज था. जामुल निवासी नवजोत सिंह नाम का युवक नहर के किनारे खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया. इससे उसका मोबाइल हाथ से छूट गया.. मोबाइल को पानी में गिरने से बचाने के चक्कर में नवजोत अपना संतुलन नहीं बना पाया और नहर में गिर गया. उसके दोस्तों ने काफी शोर मचाया लेकिन नवजोत देखते ही देखते पानी में डूब गया.