दुर्ग:साल 2021 बीतने जा रहा है. लेकिन जाते-जाते ये साल दुर्ग जिले को बहुत कुछ यादें देकर जा रहा है. साल 2021 को दुर्ग-भिलाई के लोग शायद कभी भुला ना पाए. क्योंकि इसी साल कोरोना की दूसरी लहर ने कई घरों के चिराग बुझा दिए थे. कई घरों की हालत ये थी कि घर के लोगों के अंतिम संस्कार पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने किया था.
एक नजर दुर्ग की साल 2021 की बड़ी घटनाएं
मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए जगह पड़ गई थी कम
दुर्ग जिला कोरोना की दूसरी लहर में हॉटस्पॉट बना हुआ था. कोरोना की चपेट में आने के बाद जिले में अप्रैल में 650 और मई में 380 लोगों की मौत हुई थी. अप्रैल और मई महीने में मौत के आंकड़ों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था.हालत ये थी कि जिले के चार बड़े मुक्तिधामों में शव का अंतिम संस्कार करने जगह कम पड़ गई थी.
मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए जगह पड़ गई थी कम खुड़मुड़ा हत्याकांड का खुलासा
अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर 2020 को खुड़मुड़ा गांव के सोनकर परिवार के चार लोगों की हत्या की वारादात को अंजाम दिया गया था. इसमें परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी बाई, बेटा रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर की शामिल थी. रोहित का 14 वर्षीय बेटा दुर्गेश भी जख्मी हुआ था. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की प्रदेश में सनसनी फैल गई थी. हालांकि पुलिस ने 89 दिन बाद मामला का खुलासा किया. पुलिस ने इस हत्याकांड में बेटा-बहू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक बालाराम सोनकर का बड़ा बेटा गंगाराम और उसकी पत्नी निर्मला सोनकर निकले. पुलिस ने गंगाराम और और उसकी पत्नी को हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया. पूरे हत्याकांड का कारण जमीन विवाद था.
खुड़मुड़ा हत्याकांड का खुलासा पंथी नृत्य के ख्याति प्राप्त राधेश्याम बारले को पद्मश्री पुरुस्कार
छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक राधेश्याम बारले को देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया. दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री पुरस्कार दिया गया. राधेश्याम बारले का जन्म दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम खोला में 9 अक्टूबर 1966 को हुआ. इन्होंने एमबीबीएस के साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से लोक संगीत में डिप्लोमा किया है. बारले को उनकी कला साधना के लिए इससे पहले भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका हैं.
पंथी नृत्य के ख्याति प्राप्त राधेश्याम बारले को पद्मश्री पुरुस्कार चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण
2 फरवरी को चंदूलाल चंद्राकर के पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंचादूर स्थित चंदूलाल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. इस कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर कम समय में अधिग्रहण के प्रस्ताव को कैबिनेट में पास कर दिया गया. इस मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण से राज्य सरकार को एक और मेडिकल कॉलेज मिल गया.
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, 6 कर्मचारी झुलसे
एशिया के सबसे बड़ा स्टील प्लांट भिलाई इस्पात संयंत्र के स्लैग यार्ड 2 में हॉट मेटल के संपर्क में आने से 6 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे. हादसा उस वक्त हुआ जब क्रेन ऑपरेटर थिंबल को स्टिकर से छुड़ा रहा था. इसी दौरान हॉट मेटल में धमाका हुआ जिससे आसपास काम कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी हॉट मेटल के संपर्क में आने से झुलस गए. इस मामले में पुलिस ने बीएसपी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा