भिलाई: भिलाई 3 थाना क्षेत्र में शनिवार को महिला के साथ लाखों रुपयों की लूट की वारदात झूठी निकली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. महिला ने बीसी की रकम वापस लौटाने से बचने के लिए लूट की झूठी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई.
बीसी की रकम जमा करने से बचने बनाई लूट की कहानी: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया "शनिवार 15 अक्टूबर को भावना राठौर ( 28 वर्ष )निवासी एरावत परिसर पदमनाभपुर दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिन में 11.45 बजे अपने घर से बीसी की रकम 464000 रुपये एक गुलाबी रंग की बैग में रखकर स्कूटी के हैंडल में टांगकर कुम्हारी में जमा करने के लिए लेकर निकली जो तालपुरी मरोदा होते हुए उतई गई. जहां एक टेलर को कपड़ा सिलने के लिए देने के लिए गई।.उसके बाद स्कूटी से बुंडेरा मोरिद होते हुए सोमनी के पास पहुंची थी. प्यास लगने पर स्कूटी रोककर अपने पास रखे बोतल से पानी पी रही थी. इसी दौरान एक काले रंग की मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आए और स्कूटी के हैंडल में टंगे पैसों से बैग को चोरी कर ले गए. महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई."