छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

तुम काली हो बोलकर मारता था ताना, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट - Durg crime news

Durg crime news अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम कापसी के सतनामी पारा में युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद युवक के गुप्तांग में वार किया गया था. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पत्नी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Wife killed husband in Amleshwar
पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

By

Published : Sep 26, 2022, 10:42 PM IST

दुर्ग: अमलेश्वर थाना क्षेत्र के कापसी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में खून से लथपथ युवक की लाश मिली. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच की गई. मृतक अनंत सोनवानी अपने बेडरूम के फर्श पर मृत अवस्था (Wife killed husband in Amleshwar) में पड़ा हुआ था. उसके गले, गाल, कान, पेट और गुप्तांग में धारदार हथियार से वार किया गया था. Durg crime news

पत्नी ने कबूला जुर्म: पुलिस ने मृतक के परिजनों से बारिकी से पूछताछ की. घटना के समय घर पर मौजूद मृतक अनंत सोनवानी की पत्नि संगीता सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने पति की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि मृतक पति अनंत सोनवानी उसे लगातार मारपीट कर प्रताड़ित करता था. वह तुम काली हो कहकर ताना मारता था. घर से भगाने की बात कहता था.

यह भी पढ़ें:दुर्ग में बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी, जामताड़ा गैंग का पर्दाफाश

पत्नी को ताना देना पड़ा महंगा: घटना के दिन भी पति पत्नी में विवाद हुआ था. संगीता सोनवानी से मृतक मारपीट कर रहा था. आवेश में आकर आरोपी पत्नी संगीता सोनवानी ने घर में रखे टंगिया से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही अनंत सोनवानी की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ने घटना में इस्तेमाल टंगिया को पास के कुएं में फेंक दिया. खून से सने साड़ी को बेड के नीचे छिपा दिया. आरोपी पत्नी संगीता सोनवानी को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया है.

दूसरी पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट: एसडीओपी पाटन देवांश राठौर ने बताया कि ''मृतक की पहली पत्नी की मौत के बाद गांव की ही एक महिला के साथ दूसरी शादी हुई थी. मृतक आनंद सोनवानी और पत्नी के बीच आए दिन वाद विवाद होता था. घटना के दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. उस दौरान पति ने अपनी पत्नी से मारपीट की. अपनी पत्नी को तुम काली हो और लड़के के जैसे दिखती हो कहा. इसके बाद पत्नी आवेश में आई और घर में रखे टंगिया से पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. आरोपी ने पति के गुप्तांग पर टंगिया से वार किया. जिससे घटनास्थल पर ही पति की मौत हो गई.'' आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details