दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलेके साइबर सेल और स्मृति नगर पुलिस ने दूग्ध व्यापारी निर्भय यादव को खुदकुशी के लिए उसकाने वाले सब्जी व्यापारी अभिषेक गौर को नागपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अभिषेक गौर का ऑनलाइन सट्टा किंग से तार जुड़ा है.पुलिस ने आरोपी के पास से 20 मोबाइल, 15 बैंक अकाउंट, 20 मोबाइल सिम, 15 बैंक पास बुक, चेक बुक, 15 एटीएम कार्ड और दो लैपटॉप जब्त किया है. (Vegetable trader arrested in Durg )
दुर्ग में खुदकुशी के लिए उकसाने वाला सब्जी व्यापारी गिरफ्तार, IPL से जुड़े हैं तार - दुर्ग में दुग्ध व्यापारी की खुदकुशी का मामला
Suicide case of milk trader in Durg: दुर्ग में दुग्ध व्यापारी की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने सब्जी व्यापारी को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला जानिए.
![दुर्ग में खुदकुशी के लिए उकसाने वाला सब्जी व्यापारी गिरफ्तार, IPL से जुड़े हैं तार Vegetable trader arrested in Durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15014519-thumbnail-3x2-img.jpg)
दुर्ग में ऑनलाइन महादेव बुक में सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार
दुर्ग में सब्जी व्यापारी गिरफ्तार: आरोपी अभिषेक गौर ने पुलिस को बताया है कि 'उसने दूध व्यापारी से जो पैसे उधार लिए थे, उसे महादेव बुक में निवेश किया था. आरोपी अभिषेक केस दर्ज होने के पहले नागपुर के होटल में रह रहा था. मामला दर्ज होने के बाद वह नागपुर के एमबी टाउन इलाके में तीन मंजिला मकान किराए में लेकर रहने लगा था. यहां वह सब्जी व्यापारी बनकर रह रहा था. जहां से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एप के जरिए आईडी ऑपरेट कर रहा था. वह रेड्डी अन्ना एप की आईडी भी 2 से 5 लाख रुपए में बेच रहा था.