दुर्ग:सेक्टर-9 अस्पताल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यूनियन नेता वेणुगोपाल की मौत के बाद शव को मर्च्यूरी में बंद फ्रीजर में डाल दिया. इससे बॉडी दो दिनों में डिकंपोज हो गई. शव को जब लेने के लिए परिजन सेक्टर-9 के मर्च्यूरी पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि जिस फ्रीजर में शव को रखा गया. वो फ्रीजर बंद था. इससे बॉडी डिकंपोज हो गई थी. चेहरे के साथ-साथ शरीर का अन्य हिस्सा सूज गया था. यह देख उनके परिजन व साथी भड़क उठे.
यूनियन नेताओं का हंगामा, ED ने दिए जांच के आदेश
यूनियन नेता वेणुगोपाल की बॉडी डिकंपोज होने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में सीटू के यूनियन नेता सेक्टर 9 अस्पताल पहुंच गए. जहां सुबह से लेकर दोपहर 1 बजे तक जमकर हंगामा होता रहा. मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर BSP के ED एसके दुबे पहुंचे. उन्होंने तमाम लोगों की बात सुनी. इस दौरान यूनियन नेता योगेश सोनी ने बताया कि ED ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच होगी. आखिर कैसे फ्रीजर बंद था? इसकी जानकारी पहले क्यों नहीं थी? शव को बंद फ्रीजर में क्यों रखा गया? इन सभी बिंदुओं पर जांच का आश्वासन दिया है.
फ्रीजर के दरवाजे का था लॉकखराब
कोरोना महामारी के दौरान BSP के मर्च्यूरी में मौजूद 16 फ्रीजर में से एक का लॉक खराब हो गया था. जिसकी वजह से उस फ्रीजर को बंद करने के लिए लोहे की सीढ़ी को उससे लगाकर रख दिया था. इस फ्रीजर में ही वेणू के शव को रखा गया था. आशंका जताया जा रहा है कि उसकी वजह से भी यह शव डीकंपोज हो गया हो, इसकी जांच अब कमेटी कर रही है.