छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए क्यों भिलाई के दो भाईयों को पुलिस नहीं कर पा रही काबू ? - Congress leader also sought security in Bhilai

भिलाई में आपराधिक किस्म के दो भाईयों से जनता भी परेशान हैं.इन दोनों भाईयों के ऊपर कई मामले दर्ज (two brothers hooliganism in bhilai) हैं.

two brothers hooliganism in bhilai
जानिए क्यों भिलाई के दो भाईयों को पुलिस नहीं कर पा रही काबू

By

Published : Jul 5, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:44 PM IST

दुर्ग : शहर में दो भाईयों की दादागिरी रहवासियों पर हावी दिख रही है. वैशाली नगर क्षेत्र की पुलिस भी दो भाईयों की हरकतों को जानती है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. यही वजह है कि दोनों भाई खुलेआम अपराध पर अपराध करते जा रहे (two brothers hooliganism in bhilai) हैं.

जानिए क्यों भिलाई के दो भाईयों को पुलिस नहीं कर पा रही काबू ?

कौन है ये दोनों भाई : वैशाली नगर के किसी बच्चे से भी पूछ लें तो इन दो बदमाश भाईयों के कारनामे सुनने को मिल (Two goon brothers of Bhilai Vaishalinagar) जाएंगे. इनका नाम है प्रकाश उर्फ कट्टे और राजेश उर्फ हर्रा. इन दोनों भाईयों ने वैशाली नगर में कई वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन इन दोनों के डर के आगे कोई भी इनकी शिकायत पुलिस थाने में नहीं करता.

ये भी पढ़ें- धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR

फिल्मी अंदाज में करते हैं मारपीट :अगर कोई इनकी गैर कानूनी हरकतों के सबूत पेश करता है. गवाही देता है तो उनके साथ दोनों भाई मिलकर जमकर मारपीट करते हैं.ऐसा ही कुछ घटा है जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय साव और उसके परिवार के (Congress leader also sought security in Bhilai) साथ. इनकी गलती केवल इतनी है कि इन्होंने अपने बेटे के साथ दोनों भाइयों के द्वारा की गई मारपीट के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध (District Congress Committee secretary Vijay Sao) कराए . फिर उसी आधार पर दोनों भाईयों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details