छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग में पूर्व संसदीय सचिव का बेटा जुआ खेलते गिरफ्तार - Former Parliamentary Secretary Labhchand Bhafna

दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस धरपकड़ में पूर्व संसदीय सचिव के बेटे समेत 13 जुआरी पुलिस की गिरफ्त में (Thirteen gamblers arrested red handed in durg) आए हैं.

दुर्ग में पूर्व संसदीय सचिव का बेटा जुआ खेलते गिरफ्तार
दुर्ग में पूर्व संसदीय सचिव का बेटा जुआ खेलते गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 7:45 PM IST

दुर्ग : जिले में पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी जुआ सट्टा का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. इसी कड़ी में दुर्ग की नंदिनी पुलिस ने अहिवारा-रायपुर रोड में एक बाड़ी के पीछे हार जीत का दाव लगते 13 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार (Thirteen gamblers arrested red handed in durg) किया है. इन जुआरियों के पास से एक जायलो कार,बाइक और मोबाइल सहित नकदी जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि घर के पीछे बाड़ी में कुछ लोग बाहर से आकर जुआ खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोपी गिरफ्तार, एक लाख की सट्टा पट्टी जब्त

पूर्व संसदीय सचिव का बेटा भी गिरफ्तार :इस कार्रवाई में पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना (Former Parliamentary Secretary Labhchand Bhafna) के बेटे नितेश उर्फ नीतू बाफना के अलावा 12 जुआरी गिरफ्तार (Twelve gamblers including Neetu Bafna arrested) किए गए हैं. आपको बता दें कि नितेश उर्फ नीतू बाफना को जुआ खेलते दूसरी बार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके साथ रवि साव, विश्वजीत साहू, शिवशंकर सिंह,गणेश प्रसाद, टिकेश यादव, आशीष कुमार, कमल देवांगन,अख्तर अली नामक लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा अशोक साहू, संदीप शर्मा, प्रदीप, दुखुराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 7:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details