दुर्ग:आजादी के अमृत महोत्सव की 75वी वर्षगांठ पर शनिवार को भिलाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई. सेक्टर 5 स्थित शहीद पार्क से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, दुर्ग पुलिस के एसपी अभिषेक पल्लव सहित आला पुलिस अधिकारी तिरंगा मार्च के साथ सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर पहुंचे. मार्च के बाद कला मंदिर में शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया. कला मंदिर में दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव और आला पुलिस अधिकारी देशभक्ति गीतों में झूम उठे. (Humar tiranga March in Durg )
कला मंदिर में शहीद परिवारों का सम्मान: भिलाई के सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर में दुर्ग पुलिस की तरफ से शहीद परिवारों को सम्मान किया गया. सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित हुए. उनके साथ दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, पुलिस के आला अधिकारी और बीएसएफ के जवान मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्यगीत अरपा पैरी के धार गीत से हुई. इसके बहाद वीर शहीदों को याद किया गया. नक्सल व आतंकी हमलों में राज्य व जम्मू कश्मीर में हमलों में शहीद हुए सैनिकों व वीर जवानों की वीरगाथा उपस्थित सभी लोगों को सुनाई गई. (durg Honoring martyr families )