दुर्ग:भिलाई की सुपेला पुलिस ने नाबालिग का अपरहण करने वाले उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. जहां से सभी को जेल भेज दिया है. आरोपी शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को अपने साथ भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया. (Supela police arrested minor )
अपनी ही प्रेमिका का किया था अपहरण: सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया "ढाई महीने पहले नाबालिग के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी. 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की के अपहरण में परिजनों ने 17 वर्षीय आरोपी प्रेमी पर शंका जाहिर की थी. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. आरोपियों के चुंगल से नाबालिग लड़की को छुड़वाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. (Arrest in Bhilai kidnapping case)